बैड न्यूज़! होंडा ने दिया झटका, लॉन्च के 2 महीने बाद ही इतनी महंगी हो गई New Amaze; चेक करो कितनी महंगी हुई

2024 Honda Amaze Price Hike: जैसा कि हम सभी जानते हैं जापानी फोर व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी यानी होंडा ने अपनी ऑल न्यू होंडा अमेज 4 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करी थी जो की होंडा अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल था और यह एक काफी लोकप्रिय कॉन्पैक्ट सेडान फोर व्हीलर गाड़ी है जिसे भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है,

क्योंकि यह फोर व्हीलर गाड़ी लो बजट के अंदर काफी प्रीमियम फीचर्स प्रदान करती है और काफी ज्यादा Looks और डिजाइन भी बढ़िया है, लेकिन आपको बता दे अब कंपनी ने लॉन्च के 2 महीने बाद ही इस फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी करती है अगर आप भी जानना चाहते हैं कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है तो आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आप पढ़ सकते हैं.

2024 Honda Amaze
Amaze Price Hike

2024 Honda Amaze Price Hike

आपको बताने होंडा कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई थर्ड जनरेशन की होंडा इमेज बिल्कुल आकर्षक डिजाइन और लुक्स के साथ लॉन्च करी थी जिसमें ADAS की सेफ्टी के साथ कई बड़े बदलाव किए गए हैं और यह काफी ज्यादा आकर्षक फीचर्स के साथ भी आती है लॉन्चिंग के वक्त इसकी इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लख रुपए थी, लेकिन लॉन्चिंग के 2 महीने बाद ही होंडा कंपनी ने होंडा अमेज के सभी वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है यहां तक कुछ वेरिएंट्स की कीमत में तो लगभग ₹30000 तक की बढ़ोतरी की गई है.

Read Also: महिंद्रा ने कर दी बोलती बंद! बिक्री में टाटा को भी पछाड़ा… देखें टॉप 3 बेस्ट सेलिंग ब्रांड

इस फोर व्हीलर गाड़ी के बेस मॉडल यानी एंट्री लेवल वेरिएंट की बात करें तो अब होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 8.09 LAKH रुपए से होती है जो पिछली कीमत की मुकाबले लगभग ₹10000 ज्यादा है वही ZX वेरिएंट की कीमत में लगभग ₹30000 तक का इजाफा किया गया है इसके टॉप मॉडल की कीमत अब 11.19 लख रुपए हो गई है. कंपनी के मुताबिक नई होंडा अमेज पुरानी होंडा अमेज की तुलना में थोड़ी ज्यादा चौड़ी है और इसमें 416 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है जो कि इस सेगमेंट में किसी भी दूसरी फोर व्हीलर गाड़ी में नहीं आता है.

VariantTransmissionOld Price (Ex-Showroom)New Price (Ex-Showroom)
Amaze VManual₹7.20 lakh₹8.10 lakh
Amaze VCVT₹8.39 lakh₹9.35 lakh
Amaze VXManual₹8.24 lakh₹9.20 lakh
Amaze VXCVT₹9.39 lakh₹10.15 lakh
Amaze ZXManual₹9.04 lakh₹10.00 lakh
Amaze ZXCVT₹10.24 lakh₹11.20 lakh

2024 Honda Amaze Full Specs

सबसे पहले होंडा अमेज के इंजन की बात की जाए तो इस फोर व्हीलर गाड़ी में 1.2 लीटर की क्षमता वाला 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो की 90PS की मैक्सिमम पावर और 110 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है होंडा कंपनी के मुताबिक नई अमेज का मैनुअल वेरिएंट लगभग 18.65 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है और ऑटोमेटिक वेरिएंट लगभग 19 से 20 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में 8 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

इस फोर व्हीलर गाड़ी में वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ, रिमोट इंजन स्टार्ट पैरेलल शिफ्टर ड्राइवर ऑटो विंडो बटन ब्राइट मैप लैंप ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं और तो और इस फोर व्हीलर गाड़ी में एडवांस ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम भी दिया गया है जो इसे ADAS फीचर से लैस बनता है कम प्राइस सेगमेंट के अंदर, अगर आप खरीदना चाहते हैं तो एक बार अपनी नजदीकी लोकल होंडा डीलरशिप पर जाकर एक बार स्वयं ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं.

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top